महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं आज मौजूद हैं जिसके माध्यम से वह भी समाज में रहकर अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं और लगातार सरकार का यही प्रयास रहा है की वे उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान कर उन्हे आगे पढ़ने में मदद कर सकें। बिजली सखी जिसे विद्युत सखी के नाम से भी जाना जाता है। आईए जानते हैं कि बिजली सखी क्या है?

महिलाओं को पैसे कमाने के लिए कई तरह की परेशानी देखने को मिलता रहता है और कई ऐसे महिलाएं होते हैं जो यह चाहते हैं की वे गांव में रहकर कोई ऐसी नौकरी करें जिसमें उन्हे अच्छी काम के साथ अच्छा वेतन भी मुहैया कराया जा सके। इसी तरह की एक योजना है बिजली सखी योजना जिसमें पुरुष के जगह महिलाओं को विद्युत सखी के रूप में चयन किया जाता है। आईए विस्तार से जानने की प्रयास करते हैं की बिजली सखी क्या है? विद्युत सखी का क्या काम है? Bijli Sakhi Kya Hai?
बिजली सखी क्या है?
विद्युत सखी क्या है? विद्युत सखी या बिजली सखी स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार के रूप में बिजली सखी योजना लाया गया है जिसकी माध्यम से महिलाओं को रोजगार मुहैया कराना है। बिजली बिल भुगतान कराना, लंबित या बकाया बिल का वसूली और विद्युत संबंधित कार्य को करने के लिए महिला कर्मचारी को विद्युत सखी कहा जाता है।
योजना का नाम | बिजली सखी |
योग्यता | 10th या समकक्ष |
वेतन | ₹8000 - ₹15,000 प्रति महीना |
उद्देश्य | ग्रामीण महिला विकास |
बिजली सखी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। साथ ही पढ़े लिखे महिला को नौकरी करने की अवसर प्रदान किया जाएगा। इच्छुक स्वयं सहायता समूह के सदस्य इस रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विद्युत सखी कैसे बने?
विद्युत सखी बनने के लिए कुछ जरूरी मानदंडों को पूरा करना होता है जैसे की सबसे पहला वह ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की सदस्य होने के साथ कम से कम 10th पास होना चाहिए।
विद्युत सखी बनने का लाभ राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को ही मिलेगा।
इस रोजगार को सिर्फ निवास क्षेत्र में ही किया जा सकता है। दूसरे जिला या निर्धारित पंचायत के अलावा इसकी उम्मीदवार नही माना जाएगा।
विद्युत सखी बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
विद्युत सखी बनने के लिए निम्न दर्शाएं गए दस्तावेज की जरूरत होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- न्यूनतम शिक्षा प्रमाण पत्र
- फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- बैंक खाता पासबुक
इन सभी दस्तावेज के साठ बिजली सखी के लिए अवेदन कर सकते हैं।
विद्युत सखी अवेदन प्रक्रिया
विद्युत सखी के अवेदन करने के लिए आप अपने समूह में संपर्क कर अध्यक्ष से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें और सारी प्रक्रिया को पहले समझ लें।
विद्युत सखी की आवेदन करने के लिए स्वयं सहायता समूह के बड़े पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर इसकी फॉर्म अप्लाई करने होंगे तथा वही मांगे गए दस्तावेज को जमा कराना होगा।
इसके बाद आपके योग्यता के अनुसार विद्युत सखी के लिए चयन किया जाएगा।
विद्युत सखी के उद्देश्य
इस योजना को लाने के पीछे उद्देश्य यही है की ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है तथा इस रोजगार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे बिजली बिल के बकाया और विलंब बिल का वसूली करना मुख्य उद्देश्य है।
महिलाओं को आर्थिक स्थिति की सुधर करने के लिए यह एक कार्यक्रम है जिसके माध्यम से ग्रामीण महिला रोजगार का लाभ उठा सकते हैं।
विद्युत सखी का क्या काम है?
आपने जाना की बिजली सखी क्या है? अब जानते हैं कि विद्युत सखी का कार्य, विद्युत सखी का मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल का बकाया और विलंब बिल का भुगतान तथा वसूली करना होता है। जिसके द्वारा बिजली का बिल समय समय पर भुगतान होता रहे।
बिजली सखी की सैलरी कितनी है?
बिजली सखी योजना में चयनित बिजली सखी को ग्रामीण क्षेत्र में सरकार के द्वारा बिजली सखी का ₹8000 से ₹15,000 प्रति महीने तक वेतन प्रदान किया जाएगा। जो भविष्य में विद्युत सखी की मानदेय भुगतान में बढ़ोतरी भी किया जाएगा।
निष्कर्ष: बिजली सखी क्या है?
आशा और उम्मीद है कि हमारे द्वारा पेश किया गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें जाना की बिजली सखी क्या है? विद्युत सखी कैसे बने? विद्युत सखी की वेतन कितनी होती है? और भी बहुत सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से यह समझने की कोशिश किया गया की बिजली सखी योजना का लाभ कैसे लें तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है? इन सभी की जानकारी दिया गया है। आप अपनी राय जरूर दें ताकी हम आपके लिए इस तरह की जानकारी साझा करते रहें।
1 thought on “बिजली सखी क्या है? कैसे बने, लाभ, योग्यता, वेतन अवेदन प्रक्रिया”