Ghar baithe paise kaise kamaye: घर से शुरू करें बिजनेस और कमाएं इतने सारे पैसे

बहुत से लोगों को मन में यह ख्याल होता है की वे Ghar baithe paise kaise kamaye? घर से पैसे कमाने के लिए कई तरह की रोजगार उपलब्ध है जिसे कर के आसानी से महीने का 20000 से 30000 आसानी से कमाया जा सकता है।

 

बिजनेस या रोजगार की शुरुआत कैसे करें? इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा सर्च करें रोजगार सखी जहां ऐसे ही सवालों की जबाव दिया जाता है। जब भी किसी प्रकार की कोई भी सवाल हो तो अपनी सवाल के बाद रोजगार सखी लिखकर सर्च करें आपको आसानी से उत्तर मिल जाया करेगा। चलिए जानते हैं कि घर बैठें पैसे कैसे कमाए? घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जिनके माध्यम से कोई भी रोजगार की शुरुआत कर घर से पैसे कमा सकते हैं। आईए जानते हैं Ghar baithe paise kaise kamaye?

Ghar baithe paise kaise kamaye: घर से शुरू करें बिजनेस और कमाएं इतने सारे पैसे
Ghar baithe paise kaise kamaye: घर से शुरू करें बिजनेस और कमाएं इतने सारे पैसे

 

Contents hide

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? | Ghar baithe paise kaise kamaye?

घर से रोजगार शुरू कर पैसे कमाने के कई तरीके बताया गया है हर बार नई तरीके बताया जाता है। चलिए जानते हैं Ghar baithe paise kaise kamaye? घर से पैसे कमाने के लिए करें यह बिजनेस जैसे की कोई छोटी उद्योग जिसके मदद से लोगों को कोई भी समान बनाकर उसे बेचने का काम करें, बताते चलें की कौन सा काम,

घर बैठे पैसे कमाने के लिए शुरू करें पापड़ बनाने का बिजनेस, आइए जानते हैं कि पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर घर से ही पैसे कमाने हैं तो आजकल पापड़ बनाने का बिजनेस काफी मुनाफे वाली साबित हो रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी है की इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करनी है?

 

1. पापड़ की बिजनेस से जुड़े कागजात और लाईसेंस बनवाना

जैसा की आप भी जानते होंगे की कोई भी रोजगार की शुरुआत करने से पहले सरकार के नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है तथा उसमें दर्शाए हुए सामग्री की गुणवत्ता और सप्लाई करने की जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करना होता है। पापड़ की बिजनेस की शुरूआत करने से पहले निम्न कागजात बनवा लें,

 

2. उद्योग का रजिस्ट्रेशन

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले शॉप, व्यवसाय सहित जगह की भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है। आजकल इस तरह की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है।

 

3. FSSAI रजिस्ट्रेशन/ लाइसेंस

किसी भी खाद्य पदार्थों को बनाने और बेचने का व्यवसाय को शुरू करने से पहले FSSAI रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है जिनमें पदार्थों की उत्पादन में लगने वाले सामग्री की गुणवत्ता और उसके पूरी विवरण प्रस्तुत करना होता है उसके बाद व्यावसाय को FSSAI लाइसेंस दिया जाता है।

इन दो तरह की रजिस्ट्रेशन के अलावा GST नंबर भी लेना पड़ सकता है।

 

4. पापड़ बनाने की मशीनें स्थापित करना

Ghar baithe paise kaise kamaye? निम्न कागजी जरूरतों के बाद पापड़ बनाने के लिए उपयोग होनेवाले मशीन और जरूरत के वस्तुओं को स्थापित करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद ही इसे शुरू किया जा सकता है जैसे की पापड़ भंडारण के लिए जगह, पापड़ को सुखाने के लिए उपयुक्त स्थान इसके बाद इनमें लगने वाले सामग्री की भंडारण के लिए स्थान की सुव्यवस्थित रूप से संयोजन और लें।

 

5. पापड़ बनाने के लिए निम्न मशीन

पापड़ बनाने से लेकर पैकिंग के लिए निम्न मशीन की अवश्यकता हो सकता है।

Mixer machine – इस मशीन के मदद से पापड़ बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री को मिलाने का कार्यों लिया जाता है। तथा इसी के द्वारा पापड़ बनाने की आटे को तैयार किया जाता है।

पापड़ मेकिंग मशीन- इस मशीन के माध्यम से पापड़ को एक सामान आकार के साथ तैयार किया जाता है।

ड्रायर मशीन -पापड़ को सुखाने के लिए एक ड्रायर मशीन की भी जरूरत होगी। आप चाहें तो पापड़ सुखाने के लिए धूप का भी सहारा लें सकते हैं लेकिन हर मौसम में धूप उपप्लब्ध हो इसका कोई आशा नहीं है। और पापड़ लंबे समय तक चलें इसके लिए नमी रहित होना अनिवार्य है।

 

पैकिंग मशीन – पैकिंग मशीन छोटे स्तर से लेकर कई श्रेणी के मिल जाएंगे आप अपनी जरूरत के अनुसार ही इसे लें। तैयार पापड़ को अच्छे से पैकिंग करना चाहिए।

 

6. पापड़ बनाने के लिए सामग्री

पापड़ बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री जिनमें मसालें और तेल के अलावा कच्चे पदार्थ की अवश्यकता होगी l इस बिजनेस की शुरूआत करने से पहले निम्न वस्तुओं का इकठ्ठा कर लें।

पापड़ बनाने के लिए निम्न सामग्री का जरूरत होती है।

  • मशालें
  • नमक
  • वेशन
  • खाद्य तेल

 

पापड़ की व्यवसाय में लगने वाला लागत

इस बिजनेस में ज्यादा लागत नही लगती है यह बात इस बात पर भी निर्भर होता है की इसे कितनी बड़ी या छोटी स्टार से शुरूआत कर रहे हैं। अगर छोटी स्टार से शुरूआत करना है तो शुरू के दिनों में बीना मशीन के माध्यम से भी इसे जारी रख सकते हैं और इस वक्त कम से कम ₹15 हजार से ₹20,000 तक लागत लग सकता है।

मशीनों के साथ पापड़ की रोजगार शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे की अवश्यकता पड़ सकता है।

 

पापड़ कहां बेचें?

पापड़ बनाने के बाद इसको बेचना जरूरी है तभी पैसे कमाया जा सकता है। पापड़ को बेचने के लिए नजदीकी बाजार में बेचा जा सकता है आप चाहे तो अपनी आस पास के इलाके में इसकी प्रचार प्रसार करा कर अच्छी बिक्री और मांग पा सकते हैं। जैसा की सवाल यह है कि Ghar baithe paise kaise kamaye? तो इस बिजनेस को घर से शुरू करने के उपरांत पापड़ को बेचने के लिए कोई अच्छी जगह का चुनाव करना होगा।

आप चाहें तो मार्केट के अंदर एक अपनी ब्रांड के नाम से पापड़ स्पेशल दुकान का शुरूआत कर सकते हैं जहां तरह तरह की पापड़ लोगों को उपल्ब्ध करा सकते हैं।

इसके अलावा अपनी पापड़ का ब्रांड नाम देकर अच्छी पैकेजिंग के साथ इसे मार्केट में उतारा जा सकता है। इस दौरान उपर बताए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

 

पापड़ की बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

पापड़ की बिजनेस में आप पापड़ को 20% से लेकर 40% तक मार्जिन के साथ बेचा जा सकता है। छोटे स्तर पर इस बिजनेस को करने के उपरांत प्रति किलो 30% तक फायदे हो सकते हैं। ऐसे माना जाए की रोजाना अगर ₹10,000 रूपए की कच्चे माल का पापड़ बेचा जाए तो आसानी से ₹2 हजार से ₹3000 तक मुनाफा हो सकता है।

 

पापड़ बनाने का व्यवसाय के फायदे और नुकसान क्या है?

इस बिजनेस को करने के उपरांत फायदे ही फायदे हैं नुकसान के नजर से देखा जाए तो अगर पापड़ की भंडारण की गई लापरवाही के कारण खराब होने का डर बना रहता है। इसे लंबे समय तक संग्रहित भी नही किया जा सकता है। जितनी जल्दी इसे बेचा जाए अच्छी होगी।

 

पापड़ की बिजनेस को शुरुआत से लेकर कई लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है। आप चाहे तो इसकी विस्तार कई जगह पर पापड़ का व्यवसाय कर सकते हैं। आपने Ghar baithe paise kaise kamaye? इसके मदद से पापड़ बनाने से लेकर कमाने तक की पूरी प्रक्रिया को समझा और जाना,

 

 

निष्कर्ष: Ghar baithe paise kaise kamaye ( घर बैठे पैसे कैसे कमाए)

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जाने जिसमें पापड़ बनाने की बिजनेस को शुरू कैसे करें? इसकी जानकारी प्राप्त किया। आज आपको बताया गया की Ghar baithe paise kaise kamaye? घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जिसके मदद से गांव में भी व्यवसाय शुरू कर के पैसे कमाया जा सकता है। यह जानकारी आपको कैसा लगा इसकी राय जरूर दें।

 

FAQ: Ghar baithe paise kaise kamaye?

1. घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • घर बैठे बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई ऐसे रोजगार की तलाश करनी होगी जो घर से ही किया जा सकता है।

2. पापड़ की मार्केटिंग कैसे करें?

  • पापड़ की बिजनेस करने के दौरान पापड़ को बेचने के लिए प्रचार प्रसार जरुरी होता है ताकि लोगों तक आपके पापड़ का स्वाद और जानकारी आसानी से पहुंच पाए।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैं पेशे से एक Web Developer हूं, और यहां आपको Financial Tips और नए स्टार्टअप की जानकारी दिया जाएगा।

1 thought on “Ghar baithe paise kaise kamaye: घर से शुरू करें बिजनेस और कमाएं इतने सारे पैसे”

Leave a Comment