
Highrich Kya Hai? अगर आप Highrich के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं की Highrich Kya Hai? Highrich Best Plan और Highrich Company Details in Hindi.
चलिए जानते हैं कि Highrich Kya Hai और ये कैसे काम करता है Highrich से पैसे कैसे कमाए इन सारे सवालों की जानकारी आपको दिया जाएगा। आप इसे अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल के बारीकियों पर ध्यान देते हुए इसे पूरा जरूर पढ़े ताकी अच्छे से समझ सकें की हाईरिच क्या है? हाईरीच प्लान क्या है? जाने Highrich Kya Hai?
Highrich Kya Hai?
Highrich एक MLM कंपनी है जिसका पूरा नाम Highrich Online Shopping Company है। इसके प्रॉडक्ट को खरीद और सेल करके पैसे कमा सकते हैं। इसके प्रॉडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मार्केट में उपलब्ध हैं। इस कम्पनी से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होगा। डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट Highrich.net पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Highrich MCA रजिस्टर्ड कंपनी है जिसका मुख्यालय केरला में स्थित है।
Highrich Company Details in Hindi
Company Name | Highrich Online Shopping |
Office Address | Door No.TC 41/1030/14,Second floor Kanimangalam Tower, Valiyalukkal Thrissur Thrissur KL 680027 IN |
Date of incorporation | 22/10/2019 |
Class of Company | Private |
Company Status | Active |
Info@highrich.in | |
Official website | Highrich.in |
Website For Registation | Highrich.net |
Highrich से पैसे कैसे कमाए?
Highrich Online Shopping से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में Highrich के साथ जुड़ना होगा, Highrich पर डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ने के लिए इसके वेबसाईट Highrich.net पर जाकर जरूरी जानकारी भरने होंगे जैसे की मोबाइल नंबर, नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर भरने होंगे इसके बाद ₹750 देकर अपनी आईडी को एक्टिव करने होंगे जिसके बदले आप कोई भी सामान को खरीद सकते हैं। आप चाहें तो ₹750 रुपए से ज्यादा के प्रॉडक्ट भी खरीद सकते हैं इसके बाद आप एक Highrich की रजिस्टर्ड डिस्ट्रिब्यूटर बन गए हैं।
Highrich से पैसे कमाने के लिए डिस्ट्रिब्यूटर रजिस्ट्रेशन के बाद आप स्वतंत्र रूप से प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं आप जिस भी ग्राहक के साथ highrich के प्रॉडक्ट को सेल करते हैं उनका भी रजिस्ट्रेशन करना होगा वे आपके नीचे जुड़ते चले जाएंगे। जिसके बदले कमीशन मिलती है। इसके अलावा आपके नीचे वाले ग्राहक यानी कि डिस्ट्रिब्यूटर जब भी प्रोडक्ट को खरीदेंगे या वे भी आगे ग्राहक को सेल करेंगे उसके भी अच्छा कमीशन आपको मिलेगा, कुल मिलाकर बात किया जाए तो Highrich के मदद से आसानी से काफी पैसे कमा सकते हैं।
ये पढ़ें –
Highrich Business Plan in Hindi
Highrich की बिजनेस प्लान की बात किया जाए तो आपको पहले से ही बताया जा चुका है की यह MLM कम्पनी है और इसकी प्लान नेटवर्क मार्केटिंग के तरह काम करती है। जिसमें डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ने के बाद कोई भी इस कम्पनी से जुड़कर पैसे कमा सकता है। क्योंकि यहां प्रॉडक्ट को सेल करने के बदले में कमीशन दिया जाता है। आपने जाना की Highrich Kya Hai?
Highrich की मुख्य 2 बिजनेस प्लान है।
1. प्रॉडक्ट खरीदना और बेचना
Highrich के साथ डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ने के बाद आप प्रॉडक्ट को खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं। प्रॉडक्ट को सेल करने के बदले रिटेल मुनाफा के साथ प्रॉडक्ट सेलिंग कमीशन भी मिलती है।
2. Highrich में लोगों को जॉइन करना
Highrich की डिस्ट्रिब्यूटर बनने के बाद इसके प्रॉडक्ट को बेचने के लिए अपने आईडी के द्वारा और भी लोगों को जोड़ने होते हैं जो आपके लिए ग्राहक की काम करते हैं लेकिन कंपनी के लिए डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में होते हैं। जॉइन कर प्रॉडक्ट बेचने के बदले में कमीशन दिया जाता है।
Highrich Income Plan in Hindi
1. Self Purchase Income
Highrich से प्रॉडक्ट को स्वयं खरीदते हैं तो प्रॉडक्ट पर 2% से लेकर 20% तक छूट मिलती है जिसका कोई भी नियत नियम नहीं है आप अपनी जरूरत के अनुसार कितनी भी सामान खरीदें छूट सभी में सामान दिया जाता है।
2.First Purchase Income
Highrich Online Shopping में आईडी एक्टिवेशन के लिए जब पहली बार सामान खरीदते हैं तो वह First Purchase Income कहलाता है। इसी प्रकार से जब आप अगली ग्राहक जिसे आप अपनी आईडी के नीचे दो लोग जोड़ने के बाद pair बनता है जिसके बदले में प्रत्येक Pair पर ₹200 दिया जाता है। ठीक इसी तरह आपके नीचे जितने भी डिस्ट्रिब्यूटर जुड़ते जाएंगे उतनी आपके पास ₹200 आते रहेंगे।
3. Re-Purchase Income
जब आप अपनी आईडी से जुड़े लोग यानी की जितने भी आपके नीचे जुड़े हुए लोग हैं वे First Purchase कर चूके हैं और उसके बाद पुनः प्रॉडक्ट की खरीदारी करते हैं तो वह Re-Purchase Income कहलाता है। जिसके बदले आपकी कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। यह कमीशन प्रॉडक्ट की वैल्यू पर निर्भर होता है उसी अनुसार आपको कमीशन मिलते रहेंगे।
Highrich Online Shopping Product List
Highrich Online Shopping में बहुत सारे प्रॉडक्ट हैं जिन्हे हम रोजमर्रा के जिंदगी में उपयोग करते हैं। Highrich Online Shopping का सामान खरीदने के लिए आप चाहें तो online या ऑफलाइन स्टोर से प्रॉडक्ट को खरीद सकते हैं पहले पता कर लें की आपके आस पास Highrich Online Shopping Store है या नही अगर नही है तो Online भी सामान को खरीदा जा सकता है।
Highrich बिजनेस करने के फायदे
- Highrich बिजनेस मॉडल के अनेकों फायदे हैं जैसे की अगर आप अभी बेरोजगार हैं या कामकाजी महिला, पुरुष कोई भी इस काम की कर सकते हैं।
- इससे कमाई आपकी ऊपर निर्भर करता है की दिन बाहर में कितने प्रॉडक्ट या लोग को जॉइन करा सकते हैं।
- यहां काम करने के लिए किसी भी प्राकार की कोई दबाव नहीं होते हैं आप अपनी मर्जी से काम करते हैं।
- Highirch के साथ आपने घर से Work from Home कर सकते हैं।
- इस कम्पनी के साथ जुड़ने के लिए कोई ज्यादा लागत लगाने की आवश्यकता नही होती है।
- Highrich के साथ कभी भी किसी वक्त जुड़ कर काम कर सकते हैं।
How to Join in Highrich in Hindi
- Highrich में ज्वॉइन कैसे करें? Highrich में जॉइन सीधे इसके वेबसाइट highrich.net से कर सकते हैं एक सीधे डिस्ट्रिब्यूटर बन सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन या टैबलेट में Highrich के वेबसाईट पर जाएं इसके बाद जॉइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वहां एक फॉर्म दिखेगा जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि भरने होते हैं।
- इन सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर भरने होंगे सारी जानकारी देने के बाद फॉर्म सबमिट करें। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
- आईडी मिलने के उपरांत आईडी एक्टिवेट करने की आवश्यकता होगी जिसके लिए कम से कम ₹750 रुपए की प्रोडक्ट खरीदनी होगी। Product खरीदने के बाद आपका आईडी एक्टिव हो जाता है। जिसके माध्यम से अन्य लोगों को ज्वॉइन करा सकते हैं।
निष्कर्ष: Highrich Kya Hai?
Highrich Kya Hai? जिसमें आपने जाना की Highrich क्या है और इससे कैसे पैसे कमाया जा सकता है। Highrich Online Shopping Company ke बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है जिसे पढ़कर Highrich Kya Hai यह अच्छे से समझ और जान सकते हैं।
Highrich Online Shopping Company Details in Hindi से जुड़े किसी भी प्रकार की प्रश्न या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं हमें आपके प्रश्नों को हल करने में खुशी होगी। Highrich Company Details in Hindi।