Money Saving Tips: पैसे कैसे बचाएं? ये हैं 7 बेहतरीन पैसे बचाने के टिप्स 2023

पैसे बचाने के टिप्स अगर आप भी भविष्य के लिए कुछ पैसे बचा कर रखना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए ताकि जान सके की पैसे कैसे बचाएं? पैसे बचाने के तरीके क्या हैं?

कई लोग से आपने सुना होगा की भविष्य के लिए पैसे को बचा कर रखना आवश्यक है, क्योंकि आगे जाकर इन्ही बचाएं हुए पैसे की उपयोग आने वाले सुख दुख में कर सके कई बार ऐसे वक्त अचानक आ पढ़ते हैं जब बहुत सारे पैसे की आवश्यक आ जाते हैं लेकिन खुद के पास जमा नही होने के कारण कर्ज जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से बचने के लिए आपको इसे पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आप जान सके की पैसे कैसे बचाया जाता है? आइए जानते हैं पैसे बचाने के टिप्स How to save money tips?

पैसे कैसे बचाएं? पैसे बचाने के टिप्स
पैसे कैसे बचाएं? ये हैं 7 बेहतरीन पैसे बचाने के टिप्स

 

पैसे कैसे बचाएं?

पैसे को सेविंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खर्च को जांच करना होगा जिससे यह अंदाजा हो जाएगा की कमाए हुए पैसे आखिर जा कहा रहा है। इन पैसे को बेवजह की खर्च को जल्द से जल्द बंद कर दें तथा आपकी कमाई ज्यादा नही है तो अपनी खर्च भी ज्यादा ना करें और दूसरे को देख कर आप अपनी खर्च को ना बढ़ाएं शायद यह भी हो सकता है की उसने कमाई आपसे ज्यादा हो, 100 बात की 1 बात यह की आपके खर्चे भी आय पर ही निर्भर करता है।

जरा सोचें क्या कोई 15000 की महिने की आय वाले इंसान महिने के ₹20000 खर्च कर सकते हैं क्या नही ना, अगर ज्यादा खर्च होगा तो कर्ज लेना पड़ सकता है या कही न कही पिछले किए हुए सेविंग के पैसों में से खर्च करना पड़ेगा।

अपनी खर्च को ज्यादा से ज्यादा 60% रखें बाकी के बचे हुए पैसों को कहीं इन्वेस्ट कर दें या अपने पास बचा कर रख सकते हैं जो बुरे वक्त में काम आएगा। चलिए जानते हैं पैसे बचत करने के तरीके

 

पैसे बचाने के टिप्स

अब जानतें हैं कि पैसे कैसे बचाते हैं? पैसे बचाने के अनोखे टिप्स जानने के लिए पूरा पढ़ें,

 

1. आय पर ध्यान दें

सबसे पहला बात यह है की पैसे बचाने के लिए पैसे कमाना भी आवश्यक है इसीलिए पैसे बचाने से ज्यादा पैसे कमाने पर ध्यान दें और अपनी आय के अनुसार बचत करें, अगर आपके आय उतनी नहीं है जिससे खर्च के अलावा कुछ नही बच रहा है तो सबसे पहले अपनी आय बढ़ाएं और कम से कम पैसों को बचाने पर ध्यान दें।

ये पढ़ें – ग्राम संगठन की इतनी है सैलरी और फायदें

2. अपना खर्च का हिसाब रखें

अगर आपको यह समझ नही आ रहा है की आखिर पैसे की बचत क्यों नही हो रहा है? तो सबसे पहले अपनी खर्च को हिसाब करना शुरू करें और उसमें से यह देखें कि आपके बेवजह की खर्चे तो नही हो रहे हैं या कोई ऐसे भी खर्च नहीं है जो करना जरूरी ही नही है। तो ऐसे खर्च को हिसाब रखें।

 

 

3. बेवजह खर्च करने से बचें

पैसे बचाने के लिए बेवजह की खर्च करने से बचना होगा कोई ऐसे खर्च ना करें जिससे आगे आपको कोई फायदा नही होता दिखें।

 

4. खर्च का बजट बनाएं

पैसे बचाने के टिप्स- पैसे बचाने के लिए पैसों का ध्यान रखना आवश्यक है इसके लिए आप अपना आय के अंदर ही हर महीने के लिए बजट पहले से तैयार रखें और उसी अनुसार जरूरत पर खर्चा करें, आय के पैसों के 10% ऐसे खर्च का बजट में शामिल करें जिसका कोई नियत राशि तय ना हो ऐसा मान कर चले की ये पैसे आपातकाल खर्च है और अगर उसमें से खर्च ना हो तो उसे इंवेस्ट या बचा कर रख लें।

हर महीने खाने पीने की सामानों का भी हिसाब रखें और कपड़ों के ऊपर जरूरत पड़ने पर ही खर्च करें।

 

5. जरूरत के सामानों पर ही खर्च करें

जैसा की समझ रहें हैं पैसे बचाने के टिप्स पैसे बचाने के लिए कई तरीकों से अपनी खर्च को सीमित कर सकते हैं। इसी में से एक है जरूरत के सामान या रोजमर्रा के वस्तुएं जो हमारे घरों में साधन के तौर पर उपयोग किया जाता है।

ऐसे वस्तुओं को खरीदने से पहले यह अच्छे से समझ लें की क्या यह आपके लिए इसे खरीदना उचित है अगर नही तो ऐसे वस्तुओं को खरीदने से बचें।

ये पढ़ें- कम पैसों में शुरू करें यह रोजगार

6. इंवेस्ट करना शुरू करें

पैसे बचाने के लिए पैसे को अपने पास कुछ आपातकालीन समय के लिए रख कर बाकी के पैसों को इन्वेस्ट करना शुरू कर दें जिससे हर महीने आपकी आय में बढ़ोतरी होगें। पैसों को बैंक में सीधे रखने के बजाय कोई अच्छी ऑफर देख कर FD करा लें जो आपको अच्छी ब्याज दरें देंगे।

इंवेस्ट करना पैसे बचाने के टिप्स हैं जो आपको हमेशा मुनाफा ही देगा, लेकिन कहीं भी पैसे को इंवेस्ट करते वक्त अच्छे से जांच लें।

 

7. दिखावटी खर्चें से बचें

बहुत से लोगों की यह गंदी आदत होती है की वे पैसे खुद के लिए खर्चे ना कर के दूसरे के लिए खर्च कर डालते हैं दूसरे के दिखाने के लिए वह महंगी महंगी शर्ट , जूते, घड़ियां और गाड़ी खरीद लेते हैं जो कम पैसों वाले चीजों से भी पूरा किया जा सकता है। ऐसे दिखावटी खर्चें को रोकें और जो भी खर्च करें वह अपना सूझ बूझ से करें आपको जब जरूरत हो तभी चीजों को खरीदें। यह जरूरी नहीं है की हर महंगी वस्तु का गुणवत्ता अच्छी ही हो।

पैसे बचाने के टिप्स जानकर आपको कैसे लगा यह जरूर बताएं।

 

निष्कर्ष: पैसे बचाने के टिप्स

आशा है की आपको पैसे बचाने के टिप्स जानकर हैरानी हुई होगी क्योंकि हमने आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि छोटी छोटी खर्चों को कम कर के बड़े सेविंग करने के तरीके बताएं हैं जो हर लोग अपने जीवन में इस बात पर ध्यान नहीं देता और उनके पास कुछ भी सेविंग के पैसे नही बचते हैं।

आज आपने जाना पैसे बचाने के टिप्स जिसे हमने रोजगार सखी के माध्यम से आप लोगों के बीच पहुंचाई हम उम्मीद करते हैं की आप हमारे इस पैसे बचाने के तरीकों को जानकर संतुष्ट होगें। आप चाहे तो अपनी प्रश्न या सुझाव हमें कमेंट या मेल के माध्यम से भेज सकते हैं। हमारे टीम आपके प्रश्नों और सुझाव को जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं। कृपया हमें भी सेवा करने का मौका दें। ध्यानवाद,

Web Stories- Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैं पेशे से एक Web Developer हूं, और यहां आपको Financial Tips और नए स्टार्टअप की जानकारी दिया जाएगा।

2 thoughts on “Money Saving Tips: पैसे कैसे बचाएं? ये हैं 7 बेहतरीन पैसे बचाने के टिप्स 2023”

Leave a Comment