How to Start Plant Nursery Business 2024: गांव हो या शहर घर बैठे होगी लाखों की Profit

How to Start Plant Nursery Business. नर्सरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? गांव हो या शहर यह बिजनेस चलेगा हर जगह 2024
नर्सरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? गांव हो या शहर यह बिजनेस चलेगा हर जगह 2024

 

How to Start Plant Nursery Business? नर्सरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? हरियाली प्रेमी लोगों के लिए नर्सरी का व्यवसाय बहुत ही अच्छी और काफी मुनाफे वाली बिजनेस साबित हो सकता है। How to Start Nursery Business in Hindi

 

How to Start Plant Nursery Business Ideas in Hindi नर्सरी की व्यवसाय करने के लिए आपको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आगे जाकर किसी भी तरह की कोई असुविधा की सामना न करना पड़े। चलिए जानते हैं कि नर्सरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए विस्तार से जानकारी साझा किया गया है। How to Start Plant Nursery Business in Hindi.

 

How to Start Plant Nursery Business

नर्सरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? नर्सरी की व्यवसाय शुरू करने से पहले आप अच्छी जमीन की व्यवस्था कर लें जिनकी मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी हो मिट्टी की गुणवत्ता को जांचने के लिए नजदीकी मिट्टी परीक्षण केंद्र पर जाकर मिट्टी की जांच करा सकते हैं। इसके अलावा पौधे की नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने से पहले नर्सरी के पौधे की देखरेख करने की प्रशिक्षण ले ले या तो कोई अनुभवी पौधों की देखरेख करने वाले लोग को रख सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने के तरीके | How to Start Plant Nursery Business

1. जमीन की व्यवस्था कर लें

नर्सरी का व्यवसाय करने के लिए सबसे अहम और जरूरी होता है वह है अच्छी जमीन का चुनाव करना नर्सरी के लिए वैसे जगह की चयन करें जहां से यातायात की सुविधा उपलब्ध हो क्योंकी पौधे की बेचने और खरीदने में आपको सहूलियत होगी।

जमीन चयन करते वक्त नर्सरी के लिए ऐसे प्लॉट का चुनाव करें जहां धूप रहती हो और बरसात के दिनों में पानी का जमाव नही होता हो।

 

2. पानी की साधन उपलब्ध हो

नर्सरी का व्यवसाय जिस भी स्थान पर शुरू कर रहे हैं वहां पर पौधे को पानी सिंचाई करने के लिए पानी का साधन उपलब्ध होनी चाहिए अगर नही है तो पानी के लिए बोरिंग इत्यादि भी करा सकते हैं। अगर आपके नर्सरी किसी नदी और तलब के किनारे है तो पानी के लिए सोचने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि पौधे के लिए नदी या तालाब का जल काफी फायदेमंद होती है।

 

3. ग्रीन शेड का निर्माण कराएं

नर्सरी में अनेकों प्रकार के पौधे रखने होंगे कुछ आउटडोर पौधे होंगे कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जिन्हे बेहद कम धूप की जरूरत होती है या वे इंडोर पौधे होते हैं वैसे पौधे के लिए ग्रीन शेड की आवश्यकता होती है। वैसे भी नर्सरी के चारों ओर घेराव करने की आवश्यकता होगी क्योंकि हरे हरे पौधे जानवरों को आकर्षित करेंगे जिससे आपके पौधे की नुकसान हो सकता है।

 

4. पौधे की देखभाल करते रहें

नर्सरी के पौधे की बराबर देखभाल करने की जरूरत होती है उनके बीच कई तरह की वैसे घास उग सकते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है वे पौधे की पोषण में कमी ला सकता है। नर्सरी में पल रहे पौधे को बराबर मात्रा में खाद और न्यूट्रिशन देने की जरूरत होती है क्योंकि नर्सरी में पौधे को पॉली बैग या छोटे गमले में रखें जाते हैं जिनमें उन्हें पूरी पोषक तत्वों का मात्रा बराबर बने रहें इसके लिए फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।

 

5. पौधे को रखने की उचित व्यवस्था बनाएं

नर्सरी में पौधे को रखने के लिए उचित व्यवस्था बनाएं, फूलों वाले पौधों को निरंतर छटाई करते रहे क्योंकि इस तरह की छोटे पौधे की वृद्धि काफी अधिक तेजी से होती है। इन पौधे के ऊपर आप चाहे तो लेबल भी लगा सकते हैं।

एक गांव में कितने समूह बन सकते हैं? नई समूह बनाने से पहले जान लें यह नियम

Kibho Coin Kya hai? क्या है Kibho Coin से पैसे कमाने का तरीका जाने Real है या Fake

नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए करवाने होते हैं ये रजिस्ट्रेशन

How to Start Plant Nursery Business in Hindi. नर्सरी का व्यवसाय करने के लिए सबसे पहले जरूरी नामांकन और लाइसेंस लेने के आवश्यकता होती है।

GST Registration – Nursery Business करने के लिए अपने नर्सरी के नाम से GST Registration कराने होगें इसके साथ अपनी क्षेत्र की नगर निगम या नगर पालिका से नर्सरी के लिए पंजीकरण कराने अनिवार्य होते हैं।

 

नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए लागत

नर्सरी की व्यवसाय शुरू करने में लगने वाले लागत इस बात पर निर्भर करता है की कितना बड़ा नर्सरी का बिजनेस की शुरूआत किया जा रहा है। चलिए अनुमानित मानते हैं की छोटी नर्सरी जो 10 कट्ठे जमीन में शुरू करने हैं अगर जमीन खुद का है तो जमीन का पैसे नही लगने वाले हैं लेकिन अगर किराए पर जमीन लेते हैं तो जमीन का किराया सिंचाई के लिए पानी की साधन और बिजली, पौधे खरीदने की लागत मिलाकर लगभग 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक लागत लगाने की जरूरत होगी।

दूसरी बात नर्सरी खोलने में लगने वाले लागत इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कितनी बड़ी नर्सरी का शुरुआत करना चाहते हैं। साथ ही पौधे की प्रकार और मांग के अनुसार लागत में कम या ज्यादा हो सकता है।

 

नर्सरी का व्यवसाय से कमाई

नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने के बाद कुछ महीने की वक्त देने होंगे जिस बीच नर्सरी के प्रचार प्रसार कराएं जब लोग आपके नर्सरी के बारे में जान जाएंगे तो पौधे की बिक्री शुरू हो जाएगा।

नर्सरी का व्यवसाय से कमाई की बात करें तो सामान्य नर्सरी से महीने का 30,000 से 50,000 रूपये आसानी से कमाया जा सकता है।

नर्सरी में सबसे ज्यादा बचत उस पौधे में होंगे जिसे आपने बीज से तैयार किए होंगे।

नर्सरी से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लोगों की मांग और मौसमी फल, फुल की जानकारी रखें और यह ध्यान रखें के किस मौसम में कौन से पौधे की मांग ज्यादा होती है उसी अनुसार अपने नर्सरी में पौधे रख सकते है।

 

निष्कर्ष: How to Start Plant Nursery Business in Hindi?

How to Start Plant Nursery Business in Hindi? इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की नर्सरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? जिसमें नर्सरी की बिजनेस शुरू करने की सारे जानकारी साझा किया गया है इस बिजनेस से जुड़े किसी भी प्रकार की कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। आपके द्वारा दी जानेवाली प्रतिक्रिया को देख इसमें सुधार किया जा सकता है। Nursery Business Ideas 2024

How to Start Plant Nursery Business Ideas 2024 इसके अलावा कौन से नए बिजनेस की जानकारी चाहिए ये कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं, उस टॉपिक के ऊपर विस्तारित जानकारी प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैं पेशे से एक Web Developer हूं, और यहां आपको Financial Tips और नए स्टार्टअप की जानकारी दिया जाएगा।

Leave a Comment