जल सखी क्या है? जल सखी बन कमाएं ₹6000 महीना, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया

जल सखी क्या है? यूपी सरकार ने राज्य के ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जल सखी योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना का नाम जल सखी योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Up Jal Sakhi Yojana Kya Hai?

 

लगातार सखी योजना की जानकारी देते आ रहें हैं आपसे सखी योजना के बारे में कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो बाकी की आर्टिकल को पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।चलिए आज जानते हैं जल सखी योजना के बारे में जिसके माध्यम से राज्य के ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने वाले हैं। जल सखी योजना के तहत पढ़ी लिखी महिलाओं को जल की स्थिति जाँचना, जल संबंधी जांच प्रक्रिया और पानी की बिल की वसूली का काम सौंपा जाएगा। आइए विशेष जानते हैं कि जल सखी क्या है? कैसे काम करती है?

जल सखी क्या है? जल सखी बन कमाएं ₹6000 महीना, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया
जल सखी क्या है? जल सखी बन कमाएं ₹6000 महीना, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया

 

 

जल सखी क्या है?

केंद्र सरकार के तरफ से चलाई जाने वाली योजना हर घर नल योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को पानी की बिल वसूली, जल संबंधी समस्या तथा शुद्ध जल की परख करने के लिए महिलाओं को जल सखी के रूप में नियुक्त किया जाएगा जिसे जल सखी के नाम से जाना जाएगा। ग्रामीण पढ़ी लिखी महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान किया जाएगा जिनका परिणामस्वरूप ग्रामीण महिलाएं भी आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेगी और उन्हें काम के लिए शहर की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा साथ ही वे अपने गांव या पंचायत स्तर पर लोगों को साफ पानी का उपयोग करने के लिए जागरूक भी कर पाएंगे।

Jal Sakhi Yojana Details

योजना का नाम जल सखी योजना
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध जल की व्यवस्था और महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
लाभुकग्रामीण महिलाएं
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

 

जल सखी का उद्देश्य

जल सखी का मुख्य उद्देश्य यह है की ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हर घर नल योजना की पानी का बिल वसूली के साथ साथ जल संबंधी समस्या का समाधान और जल की उपयोग व बचत करने के लिए ग्रामीण को जागरूक करना जल सखी का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा जल संबंधी योजना में सरकार की मदद और ग्रामीण क्षेत्रों की पढ़ी लिखी महिलाओं को रोजगार प्रदान करना जल सखी योजना का उद्देश्य है।

जल सखी योजना से जुड़कर गरीब या ग्रामीण क्षेत्र की पढ़ी लिखी महिला महीने के ₹6000 से ₹7000 रुपए अपने गांव या पंचायत में रहकर कमा सके।

जल सखी के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच और लोगों को शुद्ध जल संसाधन की व्यवस्था कराने की सूचना प्राप्त किया जाएगा।

आगे जल सखी से जुड़े कुछ सवालों को जानने की कोशिश करेंगे।

 

जल सखी बनने के लिए योग्यता

जल सखी योजना के तहत जल सखी बनने के लिए निम्न बिंदुओं के लिए पात्र होना आवश्यक है।

  • जल सखी बनने के लिए सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को चयन किया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले राज्य की मूल निवासी होना जरूरी है।
  • जल सखी की आवेदन करने के लिए कम से कम 10वीं से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका के पास आधार कार्ड, और बैंक में खाता होना जरूरी है। अगर बैंक में खाता नहीं खुला हुआ है तो खुलवाए।

 

जल सखी आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड/ पहचान पत्र
  • 10वीं/ 12वीं की प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

निम्न बताए हुए दस्तावेज आवेदन करते समय अपने पास जरूर रखें। इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।

 

जल सखी का आवेदन कैसे करें?

अब जानते हैं कि जल सखी का फॉर्म कैसे भरें और कहां जमा करें?

  • जल सखी बनने के लिए आवेदन के लिए ग्राम पंचायत में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह या विकास खंड के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। जहां जल सखी योजना की फॉर्म भरवाए जाएंगे।
  • आवेदन फॉर्म पर मांगे गए सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ उपलब्ध दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें और आवेदन फॉर्म को जमा कराएं।
  • इन सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगर आप जल सखी के लिए योग्य होते हैं तो आपको सूचित कर प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

 

जल सखी का वेतन कितना है?

जल सखी का वेतन क्या है? जल सखी का वेतन सरकार ने ₹6000 रूपए प्रति महीना निर्धारित किया गया है। जल सखी के लिए चयनित महिलाओं को मानदेय ₹6000 रूपए दिया जाएगा। जो जल सखी के कार्य के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है।

 

जल सखी के कार्य क्या है?

अब जानते हैं की जल सखी काम क्या करती है? जल सखी की मुख्य कार्य पानी की बिल का भुगतान और वसूली करना है इसके साथ नल जल से जुड़े समस्याओं को निदान करना, पानी की जांच और लोगों को जल की उपयोग और बचाव करने के लिए जागरूक करना जल सखी के कार्य हैं।

जल सखी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र या पंचायत स्तर पर हर गांव की जल संबंधी समस्या की निपटारा और उन्हें दूर करने की उपाय को लोगों के बीच जागरूकता फैलाना जल सखी की मुख्य कार्य है।

 

जल सखी का चयन कौन करेगा?

जल सखी क्या है? अब जानते हैं की जल सखी का न्युक्ति कैसे की जाति है? जल सखी का न्युक्ति ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्वयं सहायता समूह या ग्रामीण विकास खंड के द्वारा किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने स्वयं सहायता समूह से जानकारी प्राप्त कर जल सखी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

जल सखी योजना की लास्ट डेट कब है?

जल सखी योजना का शुरूआत 2022 में किया गया था जो अभी वर्तमान 2023 में भी संचालित है और इसे 2024 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस समय तक जल सखी का नियुक्ति समाप्त किया जा सकता है।

 

निष्कर्ष: जल सखी क्या है?

आशा है की हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी से आप खुश होंगे जिसमें जाना की जल सखी क्या है? जल सखी के कार्य और जल सखी के मानदेय के बारे में जानकारी प्राप्त किया इसके अलावा जल सखी का आवेदन कैसे करें या जल सखी का फॉर्म कैसे भरें? इन सभी सवालों की जबाव बेहद सरल अंदाज में बताया और समझाया गया है। जल सखी क्या है? इससे जुड़े किसी भी प्रकार की कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं हमें आपके प्रश्नों की जबाव देने में काफी खुशी मिलेगी।

जल सखी क्या है? और जल सखी क्या काम करती है? इन सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद अपना राय देना ना भूले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैं पेशे से एक Web Developer हूं, और यहां आपको Financial Tips और नए स्टार्टअप की जानकारी दिया जाएगा।