अगर आप ऐसे महिला हैं जो बिज़नेस लोन लेना चाहतें हैं लेकिन यह समझ में नही आ रहा है. तो आइए जानते हैं की महिलाओं के लिए 5 बेस्ट बिज़नेस लोन का विकल्प क्या है? Top 5 Best business loan for woman in hindi.
हमें आपको मर्गदर्शन देने में काफी खुशी होता है कृप्या हमें प्रोत्साहित करें जिससे मैं ऐसे ही आपलोगों की जीवन को सफल बनाने में अपना योग्दान दे सकूं।
आजकल कई तरह की बाजार में और बैंको की तहत लोन मुहैया कराएं जातें हैं लेकिन इनमें से कामकाजी महिलाओं के लिए कौन सा लोन अच्छी रहेगी यह थोड़ी मुस्किल काम है तो ज्यादा चिंतित होने की अवश्यक्ता नही है आपकी समस्या का निदान हमारे पास है।

आइए जानते हैं की महिलाओं के लिए बेस्ट बिज़नेस लोन का विकल्प क्या है? Mahilaon ke liye top 5 business loan ka vikalp.
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
जब बात महिलाओं की आता है तो आपको भी पता होगा की सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं जारी किया गया है जिसके तहत महिलाओं को आसानी से लोन मुहैया कराई जाती है। जिसमें कुछ बेहद कम ब्याज दर पर लोन देते हैं तथा इस लोन को लेने के लिए कुछ समान्य सी कागजी प्रक्रिया की अवश्यक्ता होती है। जिसे कुछ ही छण के भीतर लोन अभिभावक के खातें में मिल जातें हैं।
महिलाओं के लिए 5 बेस्ट बिज़नेस लोन का विकल्प
1. मुद्रा लोन
मुद्रा लोन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की तहत किया गया है। इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया गया था जिसे PMMY भी कहा जाता है। इस लोन के तहत महिला उद्यमी को भी लोन दिया जाता है जिसमें लोन की राशि 50000 रू से लेकर 10 लाख रूपये तक प्रदान किया जाता है। इसकी अप्लाई आप अपने निजी बैंक के द्वारा कर सकतें हैं।
मुद्रा लोन की विशेषताएं
- इस लोन की भुगतान की अवधि 5 वर्ष रखी गई है।
- लोन की राशि 10 लाख रुपये तक दिया जाता है।
- इस लों की प्रोसेसिंग फीस भी मात्र मंजूर हुई लोन की राशि का 0.50% है।
- यह लोन शहरी और ग्रामींण दोनों के लिए उपयुक्त है।
- मुख्य विशेषता यह है की इसमें महिला उद्यमी को ब्याज दर में छुट दिया जाता है।
2. सिंड महिला शक्ती लोन
3. PNB बैंक के द्वारा महिला उद्यम निधि योजना
- इस योजना के तहत लोन की राशि लेने पर ब्याज दौड़े आपकी स्टार्टअप में लगने वाले लागत पर निर्भर करती है जोकि एक सीमित राशि नहीं कहा जा सकता है।
- पीएनबी महिला उद्यम निधि योजना के तहत महिलाओं को 1000000 रुपए लोन की राशि प्रदान किया जाता है।
4. सेंट कल्याणी लोन
- सेंट कल्याणी लोन के तहत अभिभावक को 10000000 रुपए तक की लोन की राशि प्रदान किया जाता है।
- इस लोन में प्रोसेसिंग फीस ₹0 है।
- सेंट कल्याणी लोन की वार्षिक ब्याज दर 7.7% है।
1 thought on “महिलाओं के लिए 5 बेस्ट बिज़नेस लोन का विकल्प जिसे आवेदन करना है आसान”