महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं इन 10 तरीकों से
हल्लो दोस्तों, आशा है की आप अच्छे होंगे और यही कामना करता हूँ आप सपरिवार हमेशा खुश और स्वस्थ रहे, आज ऐसे टॉपिक पर बात करने जा रहा हूँ जिसमें की महिलाएं की घर बैठे पैसे कमाने की सारा सवालों का हल मिलने वाले हैं, आइए जानते हैं की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
आज की समय में महिलाएं के प्रति आये दिन होने वाले अपराधों और हिंसा के कारण कही न कही महिलाएं अपने घर में ही सिमटने लगी हैं , इसी कारण सभी का सवाल है कीमहिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? जाने घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीका (mahilayen ghar baithe paise kaise kamayen) जिनसे महिलाएं भी एक सुखी संपन्न जीवन जी सके, रोज हमारे देश में महिलाओं और किशोरियों के साथ बलात्कार जैसी घटना घटती रहती है , जिसके कारण घर के पुरुष भी अपने घर के स्त्रियों को घर से बाहर निकलने की आज्ञा नहीं देते हैं।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं इन 10 तरीकों से
तो यही सभी कारणों का हल हम आज बताने वाले हैं की महिलाएं पैसे कैसे कमाए और जाने घर बैठे पैसे कमाने के तरीका. जानते हैं महिलाओं के लिएघर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके Ghar baithe paise kamane ke 10 tarike
जैसा की आप जानते हैं की इतनी पढ़े लिखे लोग होने पर भी एक अच्छे शिक्षक की कमी है अगर ये हुनर आप में हैं तो बहुत ही सुन्दर बात है . आज के समय में एक स्त्री का पढ़ा हुआ जरूरी होना चाहिए, अगर आप पढ़ने में अच्छी हैं तो आप अपने आस पास के बच्चों को अपने घर पर ही पढ़ा सकती हैं जिनसे की एक अच्छी कमाई हो सकती हैंअगर एक बच्चे का 1000 भी महीना देते हैं तो 10 का 10000 हो जायेगा तो इससे ज्यादा अच्छी बात और क्या होगी।
महिलाएँ घर बैठे पैसे कमाएं ऐसे
1. सिलाई कर के पैसे कमाएं
सिलाई की दौर गाँव से लेकर शहरों में भी बहुत है ऐसे में हर महिलाएं और लड़की की ये हुनर काफी पसंदीदा है .जो की घर बैठे पैसे कमाने की एक जरिया बन चुका है . अगर आप सिलाई करना जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और आपको सिलाई नहीं आता है तो किसी नजदीकी सेंटर में जाकर सिख सकते हैं जिसमें करीब 3 से 6 महीना लग सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितनी जल्दी सिख सकते हैं।
बस घर पर एक सिलाई मशीन खरीदें और महिलाएँ और लड़कियों के कपड़े सील सकते हैं। जिससे की एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
2. Beautician या Beauty Parlour
जैसा की आप जानते हैं सजना सँवरना हर महिला की पसंद होती है। कुछ महिला सजाने में भी एक्सपर्ट होती हैं आप गाँव या शहर में रहती हैं ये काम अपनी घर पर भी शुरु कर सकती है इसके लिए महिलाएं की आइब्रो, बाल बना सकते हैं।
शादियों के दिनों में मेहँदी से लेकर दुल्हन को सजाने की काम कर सकते हैं।
और इन कामों के साथ साथ सिखा भी सकती हैं। जिनसे आप एक अच्छी फिक्स पैसे कमा सकते हैं।
3. रसोई से पैसे कमाएं
जैसा की आप जानते हैं अब जमाना डिजिटल हो चुका है .ऐसे में हर कोई चाहता है कि उन्हें बिना किसी झंझट के एक अच्छी रेसीपी बना कर सिखाये जिनसे वो खुद भी ऐसे ही लजीज व्यंजन का घर पर ही मजा ले सके .
तो ये idea बिल्कुल आपके लिए है यूँ कहे तो एक मौका है. खाना पकाते हुए भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको करनी ये है जब भी एक पकवान बनाए उस वक्त उसकी एक रेसिपी वीडियो बनाए और अच्छे तरह से aditing करने के बाद Youtube पर अपलोड कर दे या आप चाहे तो अपनी fecebook के जरिये भी ये कर सकते हैं. जब आपकी फोलोअर और सब्स्क्राइबर बढ़ती जायेगी तो फिर आप की इंकम शुरु हो जायेगी . Note- ये उनके लिए है जिन्हें पैसे की बहुत जरूरी ना हो ।
4. आचार-पापड़ बनाएं
आचार की नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है , और खाने के साथ आचार और पापड़ वाह खाने के तो स्वाद ही दोगुनी हो जाते हैं , यूं कहें तो हर किचन की शान है आचार-पापड़, आचार बनाने के लिए आम की कैरी, निम्बू, मिर्च, की आचार बना सके हैं, और साथ में पापड़ भी ये दोनों काफी काम पैसो की जरूरत होगा| आब बात आती है की आचार- पापड़ को बेचे कैसे , तो शुरू में थोड़ी कठिन है , इसके लिए लोगों में जानकारी देना पद सकता है , और आप चाहे तो आचार-पापड़ की होम डिलीवरी दे सकते हैं।
आप इसके लिए Facebook, Whatsapp की मदद ले सकते हैं , धीरे-धीरे ये काफी अच्छी रोजगार बन जाएगा आपका, और मैं कहूँ तो महिलाएं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के एक बेस्ट तरीका है।
5. पशु पालन कर घर बैठे पैसे कमाए
आजकल तो जानते है की पैकिंग वाले दूध हमारे हेल्थ के लिए कितना हानिकारक है , और इसे खरीदना लोगों की मजबूरी है, क्योंकि अपने आस पास में दूध मिल नहीं पाते हैं , और इसके अलावा दूध से बने मिठाई, पनीर, मलाई, खोवा, दही, इत्यादि का बहुत मांग है, तो आपको करना ये है की अपने घर पर ही गाय, भैंस को पाल सकते हैं और उनकी देख रेख कर सकते हैं, और उनसे दूध प्राप्त कर सकते हैं दूध से चाहे तो आप घर पर ही दूध और दही , घी बना सकते हैं।
और इन्हें बेच कर काफी मुनाफा कम सकते हैं ध्यान रखना है की आप पशु का चुनाव करते वक्त अच्छे नस्ल का गाय या भैंस को ही खरीदे जो की ज्यादा से ज्यादा दूध दे सकते हैं।
6. किराने की दुकान से पैसे कमाएं
महिलाएं के लिए खुद की एक दुकान बहुत अच्छी कमाई का जरिया है , अगर आपके घर ऐसे जगह पर हैं जहाँ पर लोगों आना जाना लगा राहता है तो घर में ही ऐसी दुकान खोल सकते हैं इसे खोलने के लिए कुछ पैसे की जरूरत होगा जिनसे बेचने के लिए सामान खरीद सकते हैं।
आप दुकान में लोगों के जरूरत से लेकर खाने-पीने की सामान बेच सकते हैं ये आप अपने स्थान की अनुसार चुनाव करें की वहां किस चीज की मांग ज्यादा है।
जीतनी ज्यादा सामान बेचेंगे उतना ही आपका कमाई ज्यादा होने वाला है।
7. सिलाई ट्रेनिंग सेंटर खोल कर घर बैठे पैसे कमाए
अब हर लड़की काम से काम एक हुनर सीखना चाहती हैं जिसमें सिलाई करना उनका पहला पसंद
होता है , एक अच्छी सिलाई सिखाने वाले का हमेशा तलाश रहता है, तो वो कमियां आप पूरा कर सकते हैं ये ऐसा रोजगार हैं जो की गाँव और शहर दोनों जगह काफी फेमश हैं तो जानते हैं सिलाई सिखा के कैसे पैसे कमा सकते हैं , आपके घर में जगह है और आपके पास कुछ पैसे हैं जिनके मदद से 2 से 4 सिलाई मशीन खरीद सकते हैं।
और उसके बाद अपने आस पास के महिलाएं और लड़कियों को सिलाई करने की ट्रेनिंग दे कर काफी पैसे कमा सकते हैं।
8. फिटनेस सेंटर या योगा सेंटर से पैसे कमा सकतें हैं
योगा सेंटर एक घर बैठे पैसे कमाने का एक बेस्अट आईडिया है, इतनी व्यस्त जीवन में हर कोई चाहता है की वह भी फिट और हेल्दी जीवन जिए और डॉक्टर की चक्कर कम लगाए , तो ऐसे में हमारी महिलाएं कैसे इन सब से दूर रह सकती है. उन्हें तो और पसंद होती है की वे एक सुन्दर और फिट दिखे सिर्फ मेकअप करने से सुन्दर नहीं दिखा करते हैं इसके लिए एक मेंटेन बॉडी फिगर का भी अच्छी खासी रोल है जिससे की एक मॉडल की तरह दिखे . तो ये सब के लिए रुख करते हैं फिटनेस सेंटर या योगा सेंटर की तरफ तो आप समझ चुके होंगे की जहाँ जरूरत है वहीं रोजगार है।
इन्हीं कमियां को देखते हुए घर पर ही एक नियत जगह और एक नियत समय निर्धारित करें।
और अपने आस पास की महिलाएं को फिट रहने की तरीके और योग करा सकते हैं, और इससे अच्छी- खासी पैसे कमा सकते हैं।
आशा है की आप समझ चुके की महिला घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं, कौन सा रोजगार के जरिये महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ,और आज आपने सिखा घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके ghar baithe paise kamane ke 10 tarika, हमारे आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों और सहेलियों के बीच शेयर जरूर करें ताकी सभी को इसका लाभ मिल सके।
FAQ
Q.1- महिलाएं घर के अलावा बाहर कौन- कौन से काम कर सकती है?
ANS- आज के महिलाएं भी पुरुषों से कहाँ कम है, महिलाएं चाहे तो घर से बाहर रह कर भी पैसे कमा सकती है, जैसे की नर्स, डॉक्टर, ब्यूटीशियन, इत्यादि के काम कर सकते हैं।
Q.2- महिलाएं ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं?
ANS- ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया के सहारा ले सकते हैं। जिनपर विडियो या आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर के अच्छी रुपये कमा सकते हैं।
1 thought on “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं इन 10 तरीकों से”