Hi, दोस्तों फिर से स्वागत है हमारे ज्ञान की भंडार में | आज एक और काफी रोचक ज्ञान की जानकारी देने वाला हूँ | जिसके बारे में सभी लोगों के मन में सवाल रहते ही हैं , आज का सवाल ये है की एटीएम मशीन से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? atm mashine se ghar baithe paise kaise kamaye, SBI ATM FRANCHISE, ATM मशीन कैसे लगवाये, जाने ATM मशीन से पैसे कमाने के तरीका
हाँ बिलकुल आज तक आपने ये सुने होंगे या आपके मन में ये सवाल रहता होगा की एटीएम से पैसा कैसे निकाला जाता है|| atm se paise kaise nikale. मगर एटीएम मशीन के द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हैं |
अगर आपका मकान या दुकान ऐसे जगह पर हैं जहाँ पर बैंक आस-पास में नहीं है और वहां के लोगों को पैसे निकलने के लिए बैंक की भीड़ का सामना करना पड़ता है तो आप घर या दुकान में एक एटीएम मशीन लगवाकर लोगों की मदद कर सकते हैं और बदले में आप लाखों रुपये कमा सकते हैं | जो की अभी के वक्त के अनुसार घर बैठे पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है |
SBI ATM FRANCHISE kaise le , ATM machine kaise lagvaye समझेंगे पूरी प्रोसेस, ATM मशीन से पैसे कमाने के तरीका

SBI ATM FRANCHISE KAISE LE | जाने SBI ATM FRANCHISE लेने के तरीका .
SBI एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेकर आप सालाना लाखों रुपये कमा सकते हैं | पहले आपको बता दूँ की बैंक कभी भी खुद एटीएम नहीं लगाते हैं बल्कि एटीएम लगाने के लिए वे अन्य दूसरे कंपनियों को contract पर दे रखे हैं, और उनकी एटीएम वही लगाते हैं | इसमें सबसे बड़े एटीएम मशीन contractor का नाम TATA INDICASH का आता है जो की बहुत सारे बैंकों को एटीएम सर्विस देते हैं | तो आइये जानते है की SBI बैंक से जुड़ कर पैसे कैसे कमा सकते हैं |
SBI ATM FRANCHISE लेकर कर सकते हैं लाखों रुपए की कमाई ATM मशीन से पैसे कमाने के तरीका
सबसे पहले बात आती है की आप जिस जगह पर ATM लगवाना चाह रहे हैं वह जगह कैसा होना चाहिए |
मकान हो या कोई आपका पुरानी या नए दुकान जिसमें ATM MACHINE लगवाना है वों रूम की एरिया 50 से 100 मीटर की होनी चाहिए | और ये Graund Floor पर ही होनी चाहिए | इसमें 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जो की काम से काम 1 kv की conection होनी चाहिए | और वह जगह किसी अन्य ATM से काम से काम 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए | जो की सामने गुजरने वाली रोड या गली से दिखता हो जिससे की ग्राहक को ATM खोजने में आसानी हो | वहां से कम से कम रोज 300 Transaction होनी चाहिए|
देने होंगे ये दस्तावेज document
SBI ATM FRANCHISE लेने के लिए आपको ATM MACHINE contractor को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे , जो की ये हैं |
id proof- यानी की आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि |
Address proof- बिजली बिल, गैस conection की कॉपी या राशन कार्ड |
Bank paassbook- उस व्यक्ति के नाम से किसी भी बैंक में अकाउंट रहना चाहिए जिसका पास बुक की छायापर्ती और साथ में pan card जमा करना होगा |
कितने investment करना होगा |
business की बात आती है तो उसका सबसे अहम बात है की इसे शुरू करने में कुल कितने खर्च आयेंगे |
जो की ये आम बात है तो जानते हैं कितने पैसे invest करने होंगे |
security deposite के रूप में 2 लाख रुपये देने होंगे जो की refundable हैं | और इसके अलावा
working capital के लिए 3 लाख रुपये जमा कराने होते हैं तो कुल मिलाकर 5 लाख लगाने पर जायेंगे |
SBI ATM FRANCHISE से income कैसे और कितने होंगे |
इनकम की बात करें तो काफी अच्छी है जो की रूम या मकान को किराये पर देने से लाख गुना बेहतर हैं | इसकी कोई फिक्स income या मंथली नहीं दिए जाते हैं इसमें आपको कमीशन के रूप में कमाई होते हैं | जो की उस जगह पर निर्भर करता है |
तो कुल होने वाली कमाई इस प्रकार हैं :-
- Per Transaction – 8rs – Transaction यानी की वह एटीएम से पैसे की निकाला गया हो चाहे वह निकली गई रकम कितना भी क्यूँ न हो उसके बदले में आपको हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये पर दिए जाते हैं |
- Non Transaction- 2 rs अगर आप ये सोच रहे होंगे की Non Transaction क्या है तो आपको बता दूँ की Non Transaction उसे कहते हैं जिसमें पैसे तो नहीं निकले गए मगर आपके एटीएम मशीन के द्वारा खाता-धारक अपने बैंक में जमा पैसे की जाँच करता है या अन्य किसी भी प्रकार की सर्विस लेता है और पैसे की निकासी नहीं करता है तो उसे Non Transaction कहते हैं |
SBI ATM FRANCHISE APPLY कैसे करें
SBI ATM FRANCHISE लेने के लिए आप एटीएम के contractor के official website पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं | आपका सुविधा के लिए ये बैंकों एवं भारत सरकार द्वारा दिए गए ATM MACHINE contractor के नाम एवं website दिए गए हैं उन पर जाकर अप्लाई कर सकते है |
Tata Indicash- www.indicash.co.in
Mutoot Atm- www.muthootatm/suggest-atm.html
India One Atm- www.india1atm.in
आशा है की आप SBI ATM FRANCHISE, ATM मशीन कैसे लगवाये? के बारे में सब कुछ समझ चुके होंगे |
FAQ
Q.1-ATM मशीन कैसे लगवाए?
- ATM मशीन से पैसे कमाने के लिए अपने घर या खली दुकान में एटीएम मशीन के फ्रैंचाइज़ी के जरिये एटीएम मशीन लगवा सकते हैं |
Q.2- ATM से पैसा कैसे कमाए?
- ATM मशीन लगवाकर कर काफी पैसा कमा सकते हैं |