स्वास्थ्य सखी क्या है? महिलाओं को दी जा रहा है स्वास्थ्य सखी नौकरी ऐसे करें आवेदन

स्वास्थ्य सखी क्या है? महिलाओं को दी जा रहा है स्वास्थ्य सखी नौकरी ऐसे करें आवेदन
स्वास्थ्य सखी क्या है? महिलाओं को दी जा रहा है स्वास्थ्य सखी नौकरी ऐसे करें आवेदन

 

Contents hide
1 स्वास्थ्य सखी क्या है? स्वास्थ्य सखी की सैलरी कितनी है? स्वास्थ्य सखी का आवेदन कैसे करें? जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया Swashtya Sakhi Kaise Bane? स्वास्थ्य सखी कैसे बने?

स्वास्थ्य सखी क्या है? स्वास्थ्य सखी की सैलरी कितनी है? स्वास्थ्य सखी का आवेदन कैसे करें? जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया Swashtya Sakhi Kaise Bane? स्वास्थ्य सखी कैसे बने?

 

स्वास्थ्य सखी स्वयं सहायता समूह की मदद से दी जाने वाली जॉब है जो महिलाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है स्वयं सहायता समूह में कई तरह की नौकरियां मौजूद है और इसमें दिन पर दिन कई पदों को जोड़ा जा रहा है जिसमें महिलाओं को ध्यान में रख कर नई नौकरियां प्रदान किया जाता है जिसका लाभ सीधा ग्रामीण महिलाएं ले सकते हैं आइए जानते हैं की स्वास्थ्य सखी क्या है? What is Swasthya Sakhi?

 

स्वास्थ्य सखी क्या है?

स्वास्थ्य सखी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया होता है जो ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करती है और उन्हें सही इलाज और पोषण की जानकारी के साथ सुविधाएं प्रदान करती है। स्वास्थ्य सखी आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन में बैठकर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव देती हैं खासकर गर्भवती महिलाओं को पोषण, दवाई खानपान की सुविधाएं मुहैया कराती है।

स्वास्थ्य सखी का चयन स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों को किया जाता है जिसे ब्लॉक में आवेदन स्वीकार किया जाता है।

 

स्वास्थ्य सखी के लिए योग्यता

स्वास्थ्य सखी का चयन स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों को ही किया जाना है जिसमें वैसे महिला आवेदन करने के पात्र होते हैं जो कम से कम 10वीं या 12वीं तक पढ़ी लिखी हो। आवेदन के लिए इच्छुक महिलाएं की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्वास्थ्य सखी का आवेदन फॉर्म ब्लॉक में NRLM की कार्यालय में जमा कराने होगें।

स्वयं सहायता समूह की नियमावली: समूह संचालन के लिए पालन करें ये महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

आवेदन के बाद ऐसे होगा चयन

स्वास्थ्य सखी का चयन कैसे होगा? स्वास्थ्य सखी का चयन स्वास्थ्य सखी के लिए आवेदित उम्मीदवार को कुल 100 अंको की लिखित परीक्षा देने होंगे जिसमें से कम से कम 50% अंक वाले महिला को इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में पास होने वाले महिला को स्वास्थ्य सखी के तौर पर चयन किया जाएगा।

सीधी तौर पर बताया जाए तो स्वास्थ्य सखी की जॉब को पाने के लिए पहले प्रतियोगी परीक्षा देने होंगे जिसमें अच्छी परिणाम आने पर एक इंटरव्यू पास करने होंगे उसके बाद ही स्वास्थ्य सखी का चयन होगा।

 

स्वास्थ्य सखी का प्रशिक्षण

स्वास्थ्य सखी के लिए चयन महिला को स्वास्थ्य सखी का प्रशिक्षण में भाग लेकर स्वास्थ्य सखी के कार्यों सहित अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। कार्य करने के नियमों और कार्य क्षेत्र की जानकारी इस प्रशिक्षण के दौरान दिया जाएगा।

 

स्वास्थ्य सखी के कार्य

आइए अब जानते हैं की स्वास्थ्य सखी का क्या काम है? स्वास्थ्य सखी सभी स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को स्वास्थ्य और पोषण संबधी जानकारी और जागरूक करेंगी। इनका मुख्य कार्य गर्भवती महिलाओं को आहार और उनके टीका का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगी शिशु संबंधी परेशानी जैसे की कुपोषण से पीड़ित शिशु को सरकार के द्वारा संचालित योजना कुपोषण मुक्त भारत के तहत दिए जाने वाले सामग्री और दवाई को मुहैया कराएंगे।

स्वास्थ्य सखी जन्म से 6 माह के बच्चों को पोषण और उनके समय पर लगने वाले जरूरी टीकों का ध्यान रखेंगी और बराबर हाल चाल लेंगे। आंगनवाड़ी केंद्र के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दीए जानेवाले सामग्री और लाभ के प्रती महिलाओं को जागरूक करेंगी।

स्वास्थ्य सखी के द्वारा स्वयं सहायता समूह के होने वाले बैठक में भाग लेकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही या नई स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को पूरी जानकारी सदस्यों और ग्रामीण महिलाओं को देना होगा। इन योजनाओं की लाभ और लाभ लेने की नियम और प्रक्रियाओं को अच्छी तरह से समझाना होगा।

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं? स्वयं सहायता समूह में नौकरी पाने के टिप्स और तकनीक 2023

 

स्वास्थ्य सखी का उद्देश्य

स्वास्थ्य सखी का मुख्य उद्देश्य यह है की उन्हें कार्यक्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और शिशु की स्वास्थ्य से जुड़े परेशानी को दूर कर उन्हें स्वस्थ जीवन यापन करने में सहायता करना है।

स्वास्थ्य सखी मुख्य तौर पर गर्भवती महिला और शिशु का बराबर जानकारी इकट्ठा करने होते हैं, गर्भवती महिला को गर्भाकाल के समय दी जानेवाली योजना का लाभ और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने हैं उनका दिनचर्या और खानपान की पूरी सूची प्रदान कर उन्हें पालन कर्ण की दिशानिर्देश स्वास्थ्य सखी के तहत दिया जाता है।

कुपोषित शिशु की दर में कमी लाने के लिए सरकार कुपोषण मुक्त भारत योजना संचालित कर रहा है जिसके तहत ऐसे परिवार या पीड़ित बच्चें को मुफ्त में हर महिने आंगनवाड़ी केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा पोषण सामग्री प्रदान किया जाता है।

 

 

स्वास्थ्य सखी कौन बन सकता है?

स्वास्थ्य सखी बनने के लिए वैसे महिला जो किसी स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं और उनका उपस्थिति स्वयं सहायता समूह के द्वारा कराए गए बैठक में 90% उपस्थित हो वे व्यावहारिक महिला स्वास्थ्य सखी का आवेदन कर सकते हैं।

स्वास्थ्य सखी बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए साथ ही वैसे महिला इस आवेदन को करें जो बराबर प्रशिक्षण और बैठक में बिना की बाधा के भाग्य ले सकते हैं।

स्वास्थ्य सखी बनने के लिए स्वास्थ्य सखी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इस परीक्षा में कुल 100 अंको की प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 50% अंको से पास होना अनिवार्य होगा उसके बाद सफल परीक्षार्थी का इंटरव्यू होगा जिसे पास करने के बाद स्वास्थ्य सखी के लिए चयनित किया जाएगा।

 

स्वास्थ्य सखी बनने के लिए उम्र सीमा क्या है?

स्वास्थ्य सखी के आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है इससे कम या ज्यादा होने के उपरान्त इसका आवेदन के पात्र नहीं माने जायेंगे। 18 वर्ष के महिला उम्मीदवार भी स्वास्थ्य सखी के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा किया जाएगा। तय तिथि में उपस्थित होकर परीक्षा देने होते हैं।

स्वयं सहायता समूह के 5 सूत्र| जाने समूह के पंच सूत्र कौन कौन से हैं?

स्वास्थ्य सखी की सैलरी कितनी है?

स्वास्थ्य सखी का वेतन ₹1700 से ₹2000 रूपये प्रति महिना मानदेय दिया जाएगा जो समय के अनुसार इनके सैलरी में बढ़ोतरी किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह वेतन अच्छी है और स्वास्थ्य सखी के लिए योग्य महिला को इस नौकरी को करना चाहिए।

 

निष्कर्ष: स्वास्थ्य सखी क्या है?

स्वास्थ्य सखी क्या है? स्वास्थ्य सखी के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना और समझा की स्वास्थ्य सखी की सैलरी कितनी है? और इन्हे कार्य क्या क्या करने होते हैं? स्वास्थ्य सखी के लिए चयनित महिला कार्य क्षेत्र के सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं और उन्हें पोषण संबंधी जानकारी साझा कर उन्हें स्वस्थ्य रहने की गुण सीखते हैं। स्वास्थ्य सखी का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चे को स्वस्थ्य संबधी जांच कर उन्हें सही उपचार प्रदान करना होता है। स्वास्थ्य सखी और आंगनवाड़ी केंद्र की एक साथ मिलकर कार्य करने होते हैं।

स्वास्थ्य सखी क्या है? इससे जुड़े किसी भी प्रकार की प्रश्न या सुझाव है तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करें।

 

FAQ: स्वास्थ्य सखी क्या है? कैसे बनें

1. स्वास्थ्य सखी किसे कहते हैं?

  • स्वास्थ्य सखी एक ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने वाले एक स्वास्थ्य प्रतिनिधी है जिसे स्वास्थ्य सखी कहते हैं।

 

2. स्वास्थ्य सखी बनने के लिए कितना उम्र होने चाहिए?

  • स्वास्थ्य सखी के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होने चाहिए।

 

3. स्वास्थ्य सखी कैसे बनें?

  • स्वास्थ्य सखी बनने के लिए स्वयं सहायता समूह के इच्छुक महिला सदस्य स्वास्थ्य सखी का आवेदन फॉर्म एनआरएलएम पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराने होगें उसके बाद चयन परीक्षा और इंटरव्यू पास होने के उपरान्त स्वास्थ्य सखी बन सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैं पेशे से एक Web Developer हूं, और यहां आपको Financial Tips और नए स्टार्टअप की जानकारी दिया जाएगा।

1 thought on “स्वास्थ्य सखी क्या है? महिलाओं को दी जा रहा है स्वास्थ्य सखी नौकरी ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment